DESK : ब्रिटेने में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने के बाद पूरी दूनिया में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के नए स्ट्रेन की जानकारी मिलते ही कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आवागमन पर रोक लगा दी है. भारत ने भी सोमवार की रात 12 बजे से लेकर 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है.
इन सब के बीच सोमवार की रात लंदन से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे यात्री और चालक दल के पांच सदस्य कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है.
बता दें कि सोमवार की रात लंदन से 266 यात्रियों को लेकर एक विमान दिल्ली आया था. सरकार के नए आदेश के बाद लंदन से आने वाले हर यात्रियों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजीटिव पाये गये लोगों को इंस्टिट्यूशनल कोरेंटिन सेंटर पर भेजा गया है, वहीं इनके सैंपलों की आगे की जांच के लिए एनसीडीसी के पास भेजे गए हैं.