DESK : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में नागपुर की कोर्ट ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के एक पूर्व इंजीनियर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को साल 2018 में ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के मुताबिक निशांत ब्रह्मोस एयरोस्पेस में सीनियर सिस्टम इंजीनियर के पद पर तैनात था और मिसाइल के सभी परिक्षणों में शामिल रहा है। निशांत पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप लगे थे। जांच के दौरान निशांत के लैपटॉप में बहुत ही गोपनीय फाइलें मिली थीं। इसके साथ ही एक ऐसा एप भी मिला था, जिससे तकनीकी जानकारियां विदेश भेजी गई थीं।
निशांत अग्रवाल दो फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में था। दोनों फेसबुक अकाउंट को इस्लामाबाद से संचालित किया जा रहा था। आईएसआई को परियोजनाओं के बारे में गोपनीय जानकारी देने के आरोप में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र एटीएस के साथ-साथ मिलिट्री इंटेलिसेज की टीम ने साल 2018 में उसे गिरफ्तार किया था। नागपुर की कोर्ट ने अब इस मामले में निशांत को उम्रकैद की सजा सुनाई है।