100 गरीब और मेधावी स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाएंगे अभयानंद, सलेक्शन के लिए 29 मार्च को होगी परीक्षा

100 गरीब और मेधावी स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाएंगे अभयानंद, सलेक्शन के लिए 29 मार्च को होगी परीक्षा

PATNA : बिहार के पूर्व डीजीपी और सुपर 30 के संस्‍थापक अभयानंद ने आज ‘ब्रह्मजन सुपर 100’ की शुरूआत पटना के आईएमए हॉल में की. यह संस्था ब्रह्मजन चेतना मंच के द्वारा संचालित किया जाएगा. जिसमें गरीब और मेधावी ब्राह्मण और भूमिहार छात्र/छात्राओं को नि:शुल्‍क शिक्षा दी जाएगी.  

इस दौरान पूर्व डीजीपी ने कहा कि ‘ब्रह्मजन सुपर 100’ एक सामाजिक प्रयास है. इसके त‍हत ब्राह्मण और भूमिहार समाज के उन छात्र-छात्राओं को फायदा होगा, जो कहीं न कहीं गरीबी सहित कई वजहों से दूसरे से पिछड़े हुए हैं. ‘ब्रह्मजन सुपर 100’ उसी दिशा में एक सार्थक कदम इस समाज के लोगों के लिए है.  


‘ब्रह्मजन सुपर 100’ के लिए 29 मार्च को जांच परीक्षा का आयोजन पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, सासाराम, सारण, गोपालगंज, जहानाबाद, गया, बेगूसराय, मोकामा, बरबिगहा, लखीसराय, औरंगाबाद, नवादा, भागलपुर और मोतिहारी में किया जायेगा. परीक्षा में पास हुए 100 छात्र और 50 छात्राओं को नि:शुल्‍क रहने, खाने और पढ़ने की व्‍यवस्‍था की जायेगी. इसके ऐकेडमिक मेंटर अभ्‍यानंद होंगे. वैसे ब्राह्मण और भूमिहार छात्र व छात्राएं जो 2020 में मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, वे इस परीक्षा में बैठ सकेंगे. परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें मैथ और रिजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे.