BPSSC ने दारोगा अभ्यर्थियों के 276 आवेदन किए रद्द, देखें पूरी लिस्ट

BPSSC ने दारोगा अभ्यर्थियों के 276 आवेदन किए रद्द, देखें पूरी लिस्ट

PATNA : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने जांच के बाद दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए अप्लाई करने वाले 276 कैंडिडेट का आवेदन रद्द कर दिया है. 

बताया जा रहा है इन कैंडिडेट ने एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद इनका आवेदन रद्द कर दिया गया है. जांच होने के बाद 276 अभ्यर्थियों की पहचान की गई थी, जिसके बाद यह कार्यवाई की गई है. BPSSC ने इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. 

बता दें कि BPSSC ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक के कई पदों के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसमें यह साफ कर दिया गया था कि एक कैंडिडेट एक पद के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन 276 कैंडिडेट ने विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक से ज्यादा पद के लिए अप्लाई कर दिया था, जिसके बाद BPSSC ने यह कार्यवाई की है. 22 दिसम्बर 2019 को इसके लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा हुई है.