JEHANABAD: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजन की है। परीक्षा के दूसरे दिन जहानाबाद से 2 मुन्नाभाई पकड़े गये हैं। बता दें कि परीक्षा के पहले दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से 8 मुन्ना भाई पकड़े गये थे। पूर्णिया में 4 मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई थी। 19 जुलाई को पकड़े गये 8 मुन्ना भाई को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया।
परीक्षा के दूसरे दिन आज फिर दो मुन्ना भाई पकड़े गये हैं। थाने पर लाकर दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जहानाबाद जिले में चल रहे बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में गौतम बुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय से परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई परीक्षार्थी को पुलिस ने परीक्षा केंद्र से किया गिरफ्तार किया है।
इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर दो लोगों को शक के आधार पर पूछताछ किया गया। जिसके बाद इन लोगों का एडमिट कार्ड का सही ढंग से स्कैन किया गया जिसमें दोनों लोग फर्जी निकले। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय नगर थाने की पुलिस को दी गई है। नगर थाना की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए थाना ले गई है। जहाँ ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार दोनों मुन्ना भाई अरवल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।