Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT Success Story: चार बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटे हौसले, कठिन परिश्रम कर 5वीं बार में बनीं UPSC टॉपर! Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Mar 2024 08:14:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पेपर सॉल्वर गैंग के अब तक के सबसे बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध ईकाई (EOU), बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 24 घंटे के भीतर सॉल्वर गैंग नेटवर्क के लगभग ढाई सौ कैंडिडेट को हिरासत में लिया गया है। ये सभी कैंडिडेट BPSC की ओर से आयोजित बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE) -3 के एग्जाम में शामिल होने वाले थे। इन सभी को झारखंड के हजारीबाग के अलग अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकरी के अनुसार, इससे पहले लगभग 18 घंटे तक इनसे पूछताछ की गई। एसटीएफ के 50 जवान के एस्कॉट में आधी रात के बाद इन्हें हजारीबाग से पटना लाया गया। फिलहाल ये EOU की हिरासत में हैं। इस ऑपरेशन में शामिल डीएसपी रैंक के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि TRE-3 के पहली पाली का पेपर लीक हो गया है। उन्होंने कहा कि, आज शाम इओयू की टीम रिपोर्ट दे सकती है। यह रिपोर्ट राज्य सरकार के माध्यम से बीएससी को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद परीक्षा को रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है।
बताया जा रहा है कि, सॉल्वर गैंग के पास से बरामद क्वेश्चन पेपर और परीक्षा में बांटे गए प्रश्न पत्र हू-बू-हू मैच कर गए हैं। बिहार-झारखंड के कई जिलों में अभी भी EOU की छापेमारी जारी है।परीक्षार्थियों को दो दिन पहले पांच बसों से हजारीबाग लाया गया था। होटल में रखकर इन्हें प्रश्नों की तैयारी करवाई की गई थी। शुक्रवार की अहले सुबह इन्हें बिहार के विभिन्न सेंटरों में परीक्षा देने जाना था लेकिन, इससे पहले पुलिस की दबिश हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल से करीब इन परीक्षार्थियों के साथ -साथ करीब 600 एडमिट कार्ड के बरामद हुए हैं। परीक्षा में पास कराने इन सभी परीक्षार्थियों से तीन-तीन लाख रुपये एडवांस देने की बात सामने आई है। वही एक -एक परीक्षार्थी से 12 लाख रुपये में सौदा परीक्षा माफियाओं के द्वारा तय किया था। हजारीबाग एसडीपीओ कुमार शिवाशीष के साथ पूछताछ कर रही पटना की टीम इस रैकेट के माफियाओं तक पहुंचने की कोशिश की रही है। बताया जाता है कि टीम परीक्षा माफियाओं के सबसे बड़े रैकेट का खुलासा कर सकती है।
परीक्षार्थियों के होटल से बिहार स्वास्थ्य समिति के उपसचिव का बोर्ड लगा वाहन स्कार्पियो (बीआर 01 पीइ 9091) को भी जब्त किए जाने की सूचना है। बड़ी बात यह भी है कि किसी भी परीक्षार्थी के पास से मोबाइल बरामद नही किया गया है। इन सभी के माेबाइल पहले ही परीक्षा माफियाओं के द्वारा जब्त कर लिए गए थे।
बता दें कि पुलिस सभी को रात 1:00 बजे के बाद पटना के लिए शिफ्ट करवाई। इससे पहले बिहार से भारी संख्या में पुलिस बल मंगवाए गए।वहीं, एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। भारी सुरक्षा में सभी परीक्षार्थियों को पटना पहुंचाया गया। इस पूरे मामले पर पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इससे पहले होटल कोहिनूर में छापेमारी के दौरान पांच मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पेन ड्राइव, सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, एक प्रोजेक्टर एवं विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम में जब मिले क्वेश्चन पेपर से मिलान किया गया तो सभी क्वेश्चन सही पाए गए। इससे साफ हो गया कि परीक्षार्थियों से पैसे लेकर उन्हें पेपर सॉल्व करवा कर एवं रटवाकर एग्जाम देने के लिए भेजा जाने वाला था।