Bpsc पेपर लीक कांड : गिरफ्तार DSP रंजीत रजक के खिलाफ बड़ा एक्शन, सरकार ने किया सस्पेंड

Bpsc पेपर लीक कांड : गिरफ्तार DSP रंजीत रजक के खिलाफ बड़ा एक्शन, सरकार ने किया सस्पेंड

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बीपीएससी पेपर लीक कांड से जुड़ी हुई सामने आ रही है। BPSC पेपर लीक कांड में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत रजक को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। इसको लेकर सरकार के गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी को डीएसपी के खिलाफ कई सबूत मिलते थे, जिसके बाद बीते दिनों डीएसपी रंजीत रजक को गिरफ्तार कर लिया था। 


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पेपर लीक मामले की जांच कर रही SIT ने बीते 13 जुलाई को डीएसपी रंजीत रजक को गिरफ्तार किया था। रंजीत रजक बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-14 में तैनात हैं। जांच कर रही एसआईटी की टीम ने रंजीत रजक को हिरासत में लेने के बाद लंबी पूछताछ की थी। इस दौरान एसआईटी को डीएसपी के खिलाफ कई सबूत हाथ लगे। जिसके बाद SIT ने डीएसपी रंजीत रजक को गिरफ्तार कर लिया था।


पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी शक्ति कुमार की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी रंजीत रजक की संदिग्ध भूमिका के बारे में जानकारी मिली थी। शक्ति से पूछताछ में एसआईटी को डीएसपी के खिलाफ कई सबूत हाथ लगे,  जिसके बाद डीएसपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। जब उनसे सवाल पूछे जा रहे थे तब वे जांच में बाधा डालने लगे। लंबी पूछताछ के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।