MUZAFFARPUR: BPSC द्वारा आयोजित बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थियों में से 60 अभ्यार्थियों की नियुक्ति को रद्द किया गया है। जो नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया था उसे रद्द किये जाने के संबंध में मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को यह बताया गया है कि विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2023 अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों में से दूसरे राज्य के वैसे अभ्यर्थी इसमें शामिल हैं जिनका सामान्य कोटि के लिए निर्धारित अर्हता अंक से कम अंक प्राप्त है। जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र को रद्द किया गया है उस सूची में कुल 60 अभ्यर्थी शामिल है। अनुरोध है कि संलग्न सूची के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र को रद्द करने की कृपा की जाए। सोशल मीडिया पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का पत्र वायरल हो रहा है।