DESK : बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. आयोग ने अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए आज 17 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकते है. कैंडिडेट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक BPSC ने यह भर्ती नगर विकास और आवास विभाग के तहत निकाली हैं. इसके लिए कुल 286 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर कर इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें इन पदों के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री या फिर एनवायरनमेंट साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट की उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही अधिकतम उम्र की सीमा में OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल और SC और ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी गई है.
इन पदों के लिए कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा. आपको बता दें आवेदन शुरू होने की तिथि 17 जनवरी 2022 और आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 है.