BPSC ने जारी किया समय सीमा, सरकारी कर्मी तीन बार ही दे सकते हैं, पढ़े पूरी डिटेल

BPSC ने जारी किया समय सीमा, सरकारी कर्मी तीन बार ही दे सकते हैं, पढ़े पूरी डिटेल

PATNA : BPSC बिहार राज्य के अंतर्गत अपनी सेवाएं देने वाले विभिन्न प्रशासनिक पदों के भर्ती के लिए हर साल परीक्षाएं आयोजित करवाता है. वहीं इसमें अब बदलाव करते हुए BPSC और BSSC की परीक्षा में सरकारी सेवकों के शामिल होने के लिए अवसरों की सीमा निर्धारित कर दी है. 


बीपीएससी और बीएसएससी की परीक्षाओं में कोई भी सामान्य कैंडिडेट कितनी बार भी शामिल हो सकता है. लेकिन सरकारी सेवकों के लिए इन परीक्षाओं में शामिल होने वालों के लिए समय सीमा तय कर दी गयी है. बता दें अधिकतम सीमा तीन बार तय की गई. मतलब कोई भी सरकारी सेवक तीन बार से ज्यादा इन परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकते हैं.


वहीं सामान्य अभ्यर्थी के लिए ऐसी कोई सीमा तय नहीं की गयी है. इन परीक्षाओं के लिए निर्धारित उम्रसीमा पहले की तरह ही लागू रहेगी. इस मामले से संबंधित आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के अलावा DG, आयुक्त, DM, बीपीएससी, तकनीकी सेवा आयोग, बीएसएससी समेत अन्य सभी महकमों को जारी किया है.बता दें विभागीय प्रधान सचिव चंचल कुमार के स्तर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि किसी सरकारी सेवा में एक बार आने के बाद अधिकतम तीन अवसर की सीमा निर्धारित रहेगी.