PATNA : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. BPSC ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार के अन्तर्गत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार सहायक प्राध्यापक भर्ती 2020 के लिए विज्ञापन जारी किया है. 287 पदों पर बहाली निकाली गई है. इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट BPSC के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर 13 जुलाई से 30 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं.
संस्था का नाम-
बिहार लोक सेवा आयोग
विभाग का नाम
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार
आवेदन की तिथि-
:13 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020 तक
सैलरी-
असिस्टेंट प्रोफेसर -387 रु. 57,700/- वेतन स्टार-10
पदों की संख्या -287
GEN- 116
EWS- 29
SC- 45
ST- 03
EBC- 50
BC- 35
BC Female- 09
शैक्षणिक योग्यता : किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय/ संसथान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक./ बी.ई./ बी.एस./ बी.एस.सी. (इंजी) और एम.ई./ एम.टेक./ एम.एस. अथवा एकीकृत एम.टेक. जिसमें से किसी भी एक डिग्री में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना चाहिए।
उम्र सीमा- न्यूनतम आयु 22 वर्ष और बिहार का मूल निवासी हो
चयन प्रक्रिया : अकादमिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर