BPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें पूरा रिजल्ट

BPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें पूरा रिजल्ट

PATNA : 64 वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. इसमें 3799 कैंडिडेट सफल घोषित किए गए हैं. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इंटरव्यू की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. 

 बीपीएससी ने  अपने  वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर कैंडिडेट के रोल नंबर्स जारी कर दिए हैं. बता दें कि  64वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा पिछले साल 12 अगस्त से 14 अगस्त 2019 और 16 अगस्त को आयोजित की गई थी. 

मुख्य परीक्षा में जनरल वर्ग के लिए 755 सीटों में 1953, अनुसूचित जाति की 248 सीटों के लिए 631, अनुसूचित जनजाति की 10 रिक्तियों के लिए 26, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 270 रिक्तियों के लिए 698, पिछड़ा वर्ग की 133 सीटों के लिए 367 तथा पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी की 49 रिक्तियों के लिए 124 कैंडिडेट क्वालीफाई हुए हैं.