पटना के 3 बड़े अस्पतालों के डॉक्टर फिर संक्रमित मिले, BPSC मेंबर और जमुई SDO भी पॉजिटिव

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jul 2020 08:48:37 AM IST

पटना के 3 बड़े अस्पतालों के डॉक्टर फिर संक्रमित मिले, BPSC मेंबर और जमुई SDO भी पॉजिटिव

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण फैसने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मंगलवार को एक बार फिर से पटना के तीन बड़े सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए. एनएमसीएच, पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीन डॉक्टरों के अलावे 19 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं .साथ ही साथ बीपीएससी के एक सदस्य और जमुई के एसडीओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

राजधानी पटना में हर दिन कोरोना वारियर्स संक्रमित मिल रहे हैं. पीएमसीएच में एनेस्थीसिया विभाग के एक से डॉक्टर मंगलवार को पॉजिटिव हो गए . आईजीआईएमएस में 1 डॉक्टर और 17 मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ उनके परिजन भी पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं 3 मरीज भी संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज पहले से चल रहा था .जबकि एनएमसीएच में 2 डॉक्टर और एक नर्स संक्रमित पाए गए हैं. एनएमसीएच के जो डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं वह नेत्र रोग विभाग के हैं.

पटना में मंगलवार को 409 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7394 पर पहुंच गया है. पटना के सिविल सर्जन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 1376 संक्रमित कोरोना वायरस को हराने में सफल हो गए हैं.