BPSC परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव संभव, कोरोना संकट ने बिगाड़ दिया कैलेंडर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Apr 2020 07:06:47 AM IST

BPSC परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव संभव, कोरोना संकट ने बिगाड़ दिया कैलेंडर

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना वायरस के असर से कुछ भी अछूता नहीं है। उद्योग धंधे से लेकर परीक्षाओं तक पर कोरोना का असर पड़ा है और अब बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर पर भी इसका असर पड़ सकता है। माना जा रहा है कि बीपीएससी की 64वीं मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में देरी हो सकती है। आपको बता दें कि अप्रैल महीने में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आना और मई महीने में इंटरव्यू का शेड्यूल तय किया गया है। 


कोरोना संकट की वजह से बीपीएससी के एकेडमिक कैलेंडर में अब बदलाव की संभावना दिख रही है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि कोरोना वायरस के कारण कार्यालय पूरी तरह से बंद है और 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में बीपीएससी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में थोड़ा समय लग सकता है। मौजूदा स्थितियों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि अब 64वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट अगस्त महीने में आप आएगा।


कोरोना का असर 65वीं बीपीएससी की परीक्षा पर भी पड़ेगा। 65वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा जून महीने में निर्धारित थी लेकिन अब इसमें भी देरी हो सकती है। 66वीं बीपीएससी के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी देरी से होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया था उसके मुताबिक अप्रैल और मई महीने में 66वीं बीपीएससी के लिए आवेदन लेने की बात थी लेकिन अब इसे भी रिशेड्यूल किया जा सकता है। इसके अलावा बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा मई के पहले हफ्ते में होनी थी जिस पर भी ग्रहण लग गया है।