BPSC की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, वैशाली के सुधीर कुमार बने टॉपर

BPSC की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, वैशाली के सुधीर कुमार बने टॉपर

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं। वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर बने हैं जबकि अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकेंड टॉपर, मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर और पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार फोर्थ टॉपर बने हैं।


इस परीक्षा के माध्यम से कुल 689 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार के मुताबिक 34 DSP समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि बीते 13 अप्रैल 2022 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था।


जिसमें कुल 1838 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 18 मई से 22 जून 2022 तक और 05 जुलाई से 18 जुलाई तक सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ था। साक्षात्कार में कुल 1768 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें 70 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 689 रिक्तियों पर मेधा सूची तैयार की गई और 3 अगस्त को रिजल्ट घोषित कर दिया गया।