Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर PM Modi Bihar Visit: कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद, प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर NDA ने झोंकी ताकत Chhath Puja : दिल्ली में भव्य छठ महापर्व की तैयारी, मुख्यमंत्री बोलीं – जितनी भव्य दिवाली रही उतनी ही दिव्य होगी छठ पूजा, फूलों की बारिश और चाय-पानी का इंतजाम Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर के पहिए धंसे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jan 2023 09:07:31 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा का नाता अक्सर किसी न किसी विवादों से जुड़ जाता है। जिसके कारण सरकार को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। सरकारी महकमे से लेकर अधिकारियों तक को किरकिरी झेलना पड़ा है। इसके साथ ही आयोग की जो बदनामी होती है वह अलग ही है। जिसके बाद अब आगामी परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने एक नया निर्णय लिया है। अब कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पाए गए तो वो आगामी 5 वर्षों तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने आगामी 12 फरवरी से होने वाली पीटी परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने यह निर्णय लिया है कि इस बार परीक्षा में नकल करते हुए या किसी तरह के इलेट्रोनिक उपकरण का उपयोग करते हुए पकड़े गए अभ्यर्थी है 5 साल तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उन्हें पांच साल तक परीक्षा देने से निलंबित कर दिया जाएगा।
इसके अलावा परीक्षा के बारे में सोशल मीडिया या किसी माध्यम से पेपर वायरल करने और इसका अफवाह फैलाने वाले अभ्यर्थी को भी 3 साल तक के लिए परीक्षा देने पर रोक लगा दिया जाएगा। इस बात की जानकारी आयोग के सचिव रवि कुमार और संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने दी है। बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव में कहा है कि, जिन अभ्यर्थियों को नकल करते हुए या प्रश्न पत्र वायरल करते हुए पकड़ा जाएगा, उनकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर दूसरे आयोग को भी भेजी जाएगी ताकि इन अभ्यर्थियों को दूसरे आयोग की परीक्षा में भी शामिल होने से रोका जा सके।
इसके साथ ही साथ आयोग के यह भी निर्णय लिया है कि,बिना पहचान पत्र किसी छात्र को परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा फॉर्म भरते समय जिन पहचान पत्र की जानकारी उन्होंने साझा किया था केवल उसी पहचान पत्र को दिखाने पर परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी।
आपको बताते चलें कि, इस बार आयोग के तरफ से है आयोजित परीक्षा के शुरू होने से एक घंटा के लगभग 11:00 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा परीक्षा केंद्र मे 9:30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी । परीक्षा 12:00 बजे से 2:00 तक होगी। परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे बाद तक छात्रों को केंद्र पर ही रहना होगा। अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र का वीडियोग्राफी कराते हुए उन्हें दिया जाएगा।