ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

BPSC 70th Exam : आंदोलन के बीच BPSC का देर रात बड़ा ऐलान, जारी किया आदेश; जानिए रद्द होगा 70वीं PT परीक्षा या नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Dec 2024 08:17:13 AM IST

BPSC 70th Exam : आंदोलन के बीच BPSC का देर रात बड़ा ऐलान, जारी किया आदेश;  जानिए रद्द होगा 70वीं PT परीक्षा या नहीं

- फ़ोटो

PATNA : 70वीं बीपीएससी के छात्रों के द्वारा जहां एक ओर परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर आयोग परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट जारी की है। आयोग ने 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने की भी घोषणा कर दी है। आयोग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही छात्रों से अपील की है कि वो किसी बहकावे में ना आए और परीक्षा की तैयारी करें।  


दरअसल आयोग छात्रों की मांग को अनसुना कर बापू परीक्षा केंद्र के रद्द की गई परीक्षा को दोबारा 4 जनवरी को आयोजित करने का फैसला पहले ही ले चुका है। अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने की घोषणा कर दी है। यह प्रवेश पत्र 27 दिसंबर 2024 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार इसे www.bpsc.bih.nic.in या www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।


आयोग ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन में अपलोड किए गए फोटो और हस्ताक्षर अस्पष्ट, अपठनीय, या रिक्त पाए गए हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरें। इसमें निर्दिष्ट स्थान पर राजपत्रित पदाधिकारी से प्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएं और हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर करें।


मालूम हो कि प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आयोग ने साफ किया है कि उम्मीदवारों को डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। आयोग ने उम्मीदवारों से अनुरोध है कि सभी आवश्यक कागजात और प्रमाण पत्रों के साथ परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और निर्देशों का पालन करें। आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई परीक्षा को 4 जनवरी को फिर से ली जाएगी। बापू परीक्षा केंद्र के करीब 12 हजार अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे।


वहीं दूसरी ओर बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दोबारा से एग्जाम ली जाए। वहीं आयोग ने साफ कर दिया है कि वो केवल बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए ही दोबारा परीक्षा का आयोजन कराएगा। वहीं अब अभ्यर्थी 27 दिसंबर से आयोग के आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।