Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Dec 2024 08:17:13 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : 70वीं बीपीएससी के छात्रों के द्वारा जहां एक ओर परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर आयोग परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट जारी की है। आयोग ने 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने की भी घोषणा कर दी है। आयोग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही छात्रों से अपील की है कि वो किसी बहकावे में ना आए और परीक्षा की तैयारी करें।
दरअसल आयोग छात्रों की मांग को अनसुना कर बापू परीक्षा केंद्र के रद्द की गई परीक्षा को दोबारा 4 जनवरी को आयोजित करने का फैसला पहले ही ले चुका है। अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने की घोषणा कर दी है। यह प्रवेश पत्र 27 दिसंबर 2024 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार इसे www.bpsc.bih.nic.in या www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
आयोग ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन में अपलोड किए गए फोटो और हस्ताक्षर अस्पष्ट, अपठनीय, या रिक्त पाए गए हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरें। इसमें निर्दिष्ट स्थान पर राजपत्रित पदाधिकारी से प्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएं और हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर करें।
मालूम हो कि प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आयोग ने साफ किया है कि उम्मीदवारों को डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। आयोग ने उम्मीदवारों से अनुरोध है कि सभी आवश्यक कागजात और प्रमाण पत्रों के साथ परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और निर्देशों का पालन करें। आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई परीक्षा को 4 जनवरी को फिर से ली जाएगी। बापू परीक्षा केंद्र के करीब 12 हजार अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे।
वहीं दूसरी ओर बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दोबारा से एग्जाम ली जाए। वहीं आयोग ने साफ कर दिया है कि वो केवल बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए ही दोबारा परीक्षा का आयोजन कराएगा। वहीं अब अभ्यर्थी 27 दिसंबर से आयोग के आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।