Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
PATNA : BPSC 68वीं प्रीलिम्स एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। पहले 20 दिसम्बर तक आवेदन करने की लास्ट डेट थी लेकिन अब अभ्यर्थियों के लिए 30 दिसम्बर तक मौका है। अगर किसी इच्छुक उम्मीदवार ने अब तक एप्लीकेशन नहीं डाला है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं, आपको बता दें, अब परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव कर दिया गया है।
बीपीएससी की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक दिए जाएंगे। वहीं, मुख्य परीक्षा में 300 अंकों का निबंध का पेपर शामिल किया गया तथा वैकल्पिक विषय वस्तुनिष्ठ के साथ अब सिर्फ क्वालीफाइंग होगा। अधिसूचना मंगलवार को वेबसाइट (www. bpsc.bih.nic.in) पर अपलोड कर दी गई है। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक प्रश्न, जिसके लिए अभ्यर्थी गलत उत्तर दर्ज करते हैं, एक चौथाई अंक (0.25) अंक घटाया जाएगा।
आपको बता दें, बीपीएससी 21 विभागों के लिए 68वीं परीक्षा द्वारा अस्थायी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 12 फरवरी, 2022 को परीक्षा आयोजित करने जा रही है। इस नोटिफिकेशन के जरिए इस बार कुल 281 खाली पदों पर बहाली होगी। इसमें 77 पद महिलाओं के लिए रिजर्व्ड है। इस भर्ती प्रक्रिया में कई विभाग के अलग-अलग पद शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 25 नवंबर से शुरू हुआ था। वहीं, 30 दिसम्बर तक अप्लाई करने की अंतिम तारीख है। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए किसी भी कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए। लेकिन जिला अग्निमिशन पदाधिकारी के लिए साइंस से ग्रेजुएशन या फ़ायर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन, यांत्रिकी /ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग की डिग्री चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल है, कुछ के लिए 21 साल तो कुछ उम्मीदवारों के लिए 22 साल की उम्र तय की गई है। 37 साल तक की उम्र वाले लोग ही इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग की बात करें तो इनके लिए 40 वर्ष अधिकतम उम्र निर्धारित की गई है जबकि एससी-एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल है।