DESK : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की रद्द की गई 67वीं परीक्षा कल यानी 30 सितंबर 2022 को होने वाली है। परीक्षा से जुड़ी एक जरुरी सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है। नोटिस देखने के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट है – bpsc.bih.nic.in
आयोग की ओर से जारी की गई नोटिस में अभ्यर्थियों को एग्जाम से दो घंटे पहले सेंटर पर पहुंचने को कहा गया है। लेट होने पर वे एग्जामिनेशन हॉल में इंटर नहीं कर सकेंगे। एग्जाम दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जो अगले दो बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए 11 बजे का समय दिया गया है।
साथ ही परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने अपील की गई है कि वे एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड जैसे अन्य सामान लेकर न जाएं। इसका उलंघन करने वाले कैंडिडेट्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।