1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Jan 2021 07:58:09 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बीपी और शुगर की बीमारी से पीड़ित ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए राहत की खबर है. अब उनकी ड्यूटी सड़क पर नहीं लगेगी है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. तैयारी पूरी होते ही उनको राहत मिल जाएगी.
स्वास्थ्य की होगी जांच
ट्रैफिक पुलिस के सभी जवान और अधिकारियों का जल्द ही स्वास्थ्य जांच कराया जाएगा. जांच रिपोर्ट के बाद रिपोर्ट तैयार किया जाएगा. जिसके बाद यह तय किया जाएगा की वह ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने में फिट है या नहीं हैं.
नए ट्रैफिक आईजी ने की बैठक
बिहार के नए ट्रैफिक आईजी एमआर नायक ने पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एसपी, तीनों सिटी एसपी, डीएसपी के साथ बैठक की. इस बैठक में ट्रैफिक आईजी ने जवानों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का आदेश दिया है. यह भी तय किया गया है कि ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी लगाए जाने के पहले अब उनकी ब्रीफिंग भी होगी. ट्रैफिक के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना उसके बारे में भी बताया जाएगा.