1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Oct 2019 10:55:12 AM IST
- फ़ोटो
TIRUCHIRAPALLI : तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 62 घंटे पहले बोरवेल में गिरे 2 साल के सुजीत को बचाने का ऑपरेशन लगातार जारी है। एनडीआरएफ के साथ मिलकर तमिलनाडु एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
2 साल का मासूम सुजीत शुक्रवार की शाम बोरवेल में जा गिरा था। लगभग 30 फीट नीचे बोरवेल में जाकर सुजीत फंस गया लेकिन हादसे के थोड़ी ही देर बाद वह लगभग 100 फीट नीचे जा गिरा।
सुजीत को बचाने के लिए शुक्रवार की शाम से शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम को सबसे ज्यादा मुश्किलें इलाके के पथरीली होने की वजह से उठानी पड़ रही है। बोरवेल के समानांतर दूसरा गड्ढा किए जाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।