DESK : बॉलीवुड इंडस्ट्री का 107 सालों का सुनहरा इतिहास है, लेकिन 2020 जैसा बुरा साल शायद ही इस फिल्म इंडस्ट्री ने कभी देखा हो. इस साल कई दिग्गज अभिनेताओं औक अभिनेत्रियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कुछ की मौत बिमारी से हुई तो कई ने सुसाइड कर लिया. इन सब के बीच एक चेहरा ऐसा भी है जिसकी मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की. सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद स्थिती में मौत हुई हो गई, जिसकी अभी सीबीआई जांच कर रही है.
1. निम्मी(25 मार्च 2020)
हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री 87 वर्षीय निम्मी ने 25 मार्च 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया. निम्मी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
2.इरफान खान(29 अप्रैल 2020)
29 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कर दिया. 53 साल के इमरान न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे. 2018 में उन्हें बीमारी का पता चला था और वो लंदन में अपना इलाज करा रहे थे. इरफान खान ने अपने करियर में करीब 50 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया और उन्हें अनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है.
3. ऋषि कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरों और लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता ऋषि कपूर ने भी 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. 67 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो कैंसर की बिमारी से जूझ रहे थे और अमेरिका में उनका मैरो ट्रीटमेंट चल रहा था.
4.मोहित बघेल(22 मई 2020)
टीवी और फिल्म एक्टर मोहित बघेल ने महज 27 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.मोहित ने सलमान खान की फिल्म रेड्डी में अमर चौधरी का किरदार निभाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ था.
5.वाजिद खान(1 जून 2020)
इस साल बॉलीवुड में अपने गानों को लेकर हंगामा मचाने वाली मशहूर म्यूजिक कंपोजर साजिद - वाजिद की जोड़ी टूट गई. मात्र 47 साल की उम्र में म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की मौत हो गई. लंबे समय से किडनी की परेशानी से जूझ रहे वाजिद खान का निधन हो गया.
6.बासु चटर्जी(4 जून 2020)
93 साल के जानेमाने फ़िल्म निर्देशक बासु चटर्जी ने 4 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया.2007 में उन्हें आईफा ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था.
7. सुशांत सिंह राजपूत(14 जून 2020)
बिहार के पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में पंखे से लटके मिले थे. मात्र 34 साल के सुशांत की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया था. हालांकि सीबीआई अभी भी इस मामले की जांच कर रही है.
8.सरोज खान (3 जुलाई 2020)
फ़िल्म इंडस्ट्री के पहली महिला कोरियोग्राफ़र सरोज ख़ान का 3 जुलाई 2020 को दिल के दौरा पड़ने से निधन हो गया. 71 साल की उम्र में सरोज खान ने अंतिम सांस ली. उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में मास्टरजी कह कर सम्बोधित किया जाता था. अपने काम के लिए उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
9.जगदीप (8 जुलाई 2020)
बॉलीवुड के सूरमा भोपाली यानी जगदीप ने भी 8 जुलाई को हमारा साथ छोड़ दिया. 81 साल के जगदीप लंबे समय से बीमारियों से परेशान चल रहे थे. जगदीप ने ज़्यादातर फिल्मों में कॉमेडियन का रोल निभाया.
10.राहत इंदौरी(11 अगस्त 2020)
मशहूर उर्दू कवि और बॉलीवुड गीतकार राहत इन्दौरी का कोरोना से निधन हो गया. 11 अगस्त 2020 को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 70 साल के थे.
11.एसपी बालासुब्रमण्यम (25 सितम्बर 2020 )
74 साल की उम्र में पद्मभूषण से सम्मानित गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया. पोस्ट कोरोना इफेक्ट के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली. मशहूर गायकों की लिस्ट में शामिल बालासुब्रमण्यम ने 40,000 से भी अधिक गाने गाये हैं.