बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, सुशांत सिंह राजपूत के साथ एमएस धोनी फिल्म में काम करने वाले एक्टर ने किया सुसाइड

बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, सुशांत सिंह राजपूत के साथ एमएस धोनी फिल्म में काम करने वाले एक्टर ने किया सुसाइड

DESK : बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आ  रही है. केशरी और एमएस धोनी जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर संदीप नाहर ने सोमवार को खुदकुशी कर ली. संदीप मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं. 

हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि संदीप ने खुदकुशी कैसे की. संदीप ने सोमवार को मरने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी कंचन शर्मा को बताया था. पुलिस संदीप के वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. 

सुसाइड करने से पहले जारी किए गए वीडियो में संदीप ने कहा कि 'मुझे आपने कई फिल्मों में देखा होगा. एमएस धोनी में मैंने छोटू भैया का किरदार निभाया था. आज यह वीडियो बनाने का मकसद ये है कि हमारी जिंदगी में कई प्रॉब्लम चल रही हैं. मैं दीमागी तौर पर स्टेबल नहीं हूं. इसकी वजह मेरी पत्नी कंचन शर्मा है. डेढ़ दो साल से मैं ट्रॉमा से गुजर रहा हूं. मैंने पत्नी को बार-बार समझाया है. 365 दिन लड़ना.  हर रोज सुसाइड की बात करना, वो कहती है मैं मर जाऊंगी और तुझे फंसा दूंगी'.

आगे संदीप ने कहा कि  'मैं परेशान हो चुका है. पत्नी मेरी फैमली को गाली देती है.  मां को गाली देती है. मैं उसके सामने घर वालों का फोन नहीं उठा पाता हूं. मेरा नाम किसी से भी जोड़ देती है. शक करती है और शक का इलाज नहीं है. हर समय लड़ती है. पिछले दिनों घर से भाग गई थी. जिसके बाद मैं उसे ढूंढना शुरू किया था. इसकी मां इसे साथ देती है. केस करने की धमकी देती है.'