ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश और बीजेपी में घमासान शुरू: JDU ने दिया बड़ा झटका, मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापस लिया महाकुंभ छोड़ अपने घर लौटी वायरल गर्ल ने जब किया मेकअप, तो कहने लगे लोग..अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा ACB Raid in Bihar: मुखिया के घर ACB की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मची हडकंप India vs England Live Streaming: बदल गया इंडिया VS इंग्लैंड मैच को लाइव देखने का ठिकाना, अब इस प्लेटफार्म पर ले सकेंगे आनंद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, महाकुंभ में स्नान कराने माता-पिता को लेकर जा रहे थे प्रयागराज Bihar Crime News : घर वालों ने किया किया शादी से इनकार तो प्रेमी जोड़े ने दे दी जान, मचा हडकंप CM Nitish Pragati Yatra: परेशान है सरकार..नीतीश कुमार को बचाने का नया हथियार ! अपनाया यह फार्मूला...''न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी'' तेंदुए के बच्चे को पकड़कर ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा, अब इस कारण से दहशत में हैं लोग Delhi Election : 'जनता कहती है फिर खाएंगे....', PM मोदी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा - बड़ी जीत के लिए बनाएं बस यह टारगेट BIHAR CRIME : राजधानी पटना से सटे इलाके में जमकर हुई गोलीबारी, इलाके में हडकंप का माहौल

बॉलीवुड को लगा झटका, एक और अभिनेता की हुई मौत

बॉलीवुड को लगा झटका, एक और अभिनेता की हुई मौत

24-Jun-2020 08:57 PM

MUMBAI : साल 2020 बॉलीवुड के लिए काला समय माना जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर, योगेश, वाजिद खान सहित कई कलाकारों की मौत के बाद बॉलीवुड को एक और झटका लगा है. जिसके कारण इन सितारों के फैंस सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं और साल 2020 को कोस भी रहे हैं.


कोरोना काल में कई सितारों की मौत हो गई. ताजा खबर ये है कि बॉलीवुड अभिनेता तेजस डी पर्वतकार (Tejas D. Parvatkar) का निधन भी हो गया है.  हालांकि मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है. बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है. एक्टर तेजस डी पर्वतकार की मौत के बाद बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है.




बॉलीवुड अभिनेता तेजस डी पर्वतकार (Tejas D. Parvatkar) का जन्म मुंबई में 1 नवंबर 1978 को हुआ था. जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. साल 2015 में 'दुबई रिटर्न्स', 2019 में '15 अगस्त' और 2008 में 'मुंबई मेरी जान' जैसी फिल्मों में उनके काम को काफी सराहा गया. जिसमें उन्होंने इरफान खान, परेश रावल, के के मेनन, अभिषेक देशमुख जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया. महज 42 साल की उम्र में अभिनेता तेजस डी पर्वतकार का जाना बॉलीवुड के लिए दुखद है.



तेजस डी पर्वतकर 2008 में हुए मुंबई हमले पर आधारित वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 का हिस्सा थे. इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई भी अहम रोल में हैं. जल्द ही यह सीरीज रिलीज होगी. तेजस  को साल 2012 में आई फिल्म 'मुंबई च राजा' में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है.



साल 2004 में आई फिल्म 'हवा आने दे' में भी उन्होंने काम किया था. उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म 'सनराइज' में भी काम किया.



सत्यजीत दुबे ने पोस्ट में आगे लिखा, 'हम साथ में शूटिंग करते और सेट पर काफी चिल करते थे। धीरे से उनकी आवाज आती थी दुबे साहब अभी शूट में टाइम है चलो चाय-सुट्टा ब्रेक लेते हैं. भाई मैं आपको बहुत मिस करूँगा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'



दरअसल संजय दत्त, अली फजल के साथ फिल्म प्रस्थानम में नजर आ चुके बॉलीवुड अभिनेता सत्यजीत दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि तेजस डी पर्वतकार अब इस दुनिया में नहीं रहें. उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है.




सत्यजीत दुबे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''एक और को-स्टार, दोस्त तेजस डी पर्वतकार को खो दिया। जेंटल आत्मा जो कि हमेशा अपने लिटरेचर के प्यार को लेकर बातें करता था... उनकी पर्ला ईस्ट स्टोरी, नाटक और थिएटर की बातें। तेजस डी पर्वतकार मराठी राइटर और एक्टर पीएल देशपांडे के बहुत बड़े फैन थे.'