Bihar News: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव में पसरा मातम Bihar Assembly Elections : बिहार में जातीय जनगणना नहीं बल्कि इस समीकरण को ध्यान में रख हुआ कैंडिडेट चयन ; जानिए क्या है पूरी बात Bihar News: अजब पुलिस की गजब कहानी! महिला का पर्स काटकर भागे बदमाश, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला किया दर्ज Bihar Election 2025 : दिल्ली से PM मोदी ने सेट किया 'बिहार चुनाव का टोन',कर्पूरी ग्राम से रैलियों का शंखनाद, इन चीजों पर रहेगा जोर Bihar News: बिहार में राजद प्रत्याशी और वर्तमान विधायक संजीव कुमार पर दर्ज हुई FIR, थानाध्यक्ष ने लगाया कॉल कर धमकाने का आरोप Bihar News: भांजे ने मामी की तिजोरी की साफ, मौज-मस्ती में खर्च कर डाला लाखों रुपए Matric Exam: 2027 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत, बढ़ाई गई पंजीकरण की अंतिम तिथि Bihar Election 2025 : महागठबंधन में सीटें तय, फिर भी 11 सीटों पर होगी फ्रेंडली फाइट; नामांकन नहीं वापस हुए Bihar Election 2025: जानिए दूसरे चरण में कितने कैंडिडेट को आप कर सकते हैं वोट,तेजस्वी के लिए पीछे हटे राहुल और सहनी के कैंडिडेट; क्या है रणनीति? Bihar Politics : हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाएंगे तेजस्वी यादव, एक दिन में 5 विधानसभा सीटों पर भरेंगे चुनावी हुंकार; जानिए क्या है रणनीति
1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Jun 2020 08:57:34 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI : साल 2020 बॉलीवुड के लिए काला समय माना जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर, योगेश, वाजिद खान सहित कई कलाकारों की मौत के बाद बॉलीवुड को एक और झटका लगा है. जिसके कारण इन सितारों के फैंस सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं और साल 2020 को कोस भी रहे हैं.
कोरोना काल में कई सितारों की मौत हो गई. ताजा खबर ये है कि बॉलीवुड अभिनेता तेजस डी पर्वतकार (Tejas D. Parvatkar) का निधन भी हो गया है. हालांकि मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है. बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है. एक्टर तेजस डी पर्वतकार की मौत के बाद बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है.

बॉलीवुड अभिनेता तेजस डी पर्वतकार (Tejas D. Parvatkar) का जन्म मुंबई में 1 नवंबर 1978 को हुआ था. जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. साल 2015 में 'दुबई रिटर्न्स', 2019 में '15 अगस्त' और 2008 में 'मुंबई मेरी जान' जैसी फिल्मों में उनके काम को काफी सराहा गया. जिसमें उन्होंने इरफान खान, परेश रावल, के के मेनन, अभिषेक देशमुख जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया. महज 42 साल की उम्र में अभिनेता तेजस डी पर्वतकार का जाना बॉलीवुड के लिए दुखद है.

तेजस डी पर्वतकर 2008 में हुए मुंबई हमले पर आधारित वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 का हिस्सा थे. इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई भी अहम रोल में हैं. जल्द ही यह सीरीज रिलीज होगी. तेजस को साल 2012 में आई फिल्म 'मुंबई च राजा' में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है.

साल 2004 में आई फिल्म 'हवा आने दे' में भी उन्होंने काम किया था. उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म 'सनराइज' में भी काम किया.

सत्यजीत दुबे ने पोस्ट में आगे लिखा, 'हम साथ में शूटिंग करते और सेट पर काफी चिल करते थे। धीरे से उनकी आवाज आती थी दुबे साहब अभी शूट में टाइम है चलो चाय-सुट्टा ब्रेक लेते हैं. भाई मैं आपको बहुत मिस करूँगा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'

दरअसल संजय दत्त, अली फजल के साथ फिल्म प्रस्थानम में नजर आ चुके बॉलीवुड अभिनेता सत्यजीत दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि तेजस डी पर्वतकार अब इस दुनिया में नहीं रहें. उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

सत्यजीत दुबे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''एक और को-स्टार, दोस्त तेजस डी पर्वतकार को खो दिया। जेंटल आत्मा जो कि हमेशा अपने लिटरेचर के प्यार को लेकर बातें करता था... उनकी पर्ला ईस्ट स्टोरी, नाटक और थिएटर की बातें। तेजस डी पर्वतकार मराठी राइटर और एक्टर पीएल देशपांडे के बहुत बड़े फैन थे.'


