बोचहा सीट पर BJP के फैसले पर VIP ने जतायी नाराजगी, इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी का पहला हक- देव ज्योति

बोचहा सीट पर BJP के फैसले पर VIP ने जतायी नाराजगी, इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी का पहला हक- देव ज्योति

PATNA: बोचहां विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में BJP ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया। मुकेश सहनी का कोई नोटिस लिये बग़ैर भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया। इस पर मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने नाराजगी जतायी है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि यह सीट वीआईपी कोटे की है। इसलिए इस सीट पर पहला हक वीआईपी का है।


एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि बोचहा सीट विधानसभा चुनाव में वीआईपी को मिली थी। इस सीट से मुसाफिर पासवान जी चुनाव जीते थे। उनके निधन से यह सीट खाली हुई है। इसलिए इस पर सिर्फ वीआईपी का ही हक है। 


वीआईपी का मानना है कि इस सीट पर वीआईपी अपना प्रत्याशी उतारकर स्वर्गीय पासवान के सपनों को पूरा कर सकेगी। देव ज्योति ने बताया कि वीआईपी यहां से अपना प्रत्याशी उतारेगी। जिससे इस सीट पर जीत दर्ज कर स्वर्गीय पासवान जी के सपनों को पूरा किया जा सके। 


उन्होंने कहा कि यह एनडीए का दुर्भाग्य है कि बिना घटक दलों से बात किए सहयोगी दल ने यह फैसला लिया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए भी ऐसा ही किया गया था। विवश होकर वीआईपी को कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करनी पड़ी।