PATNA: फर्स्ट बिहार की खबर पर मुहर लग गई है वहां विधानसभा उपचुनाव के लिए अमर पासवान आरजेडी के उम्मीदवार होंगे। अमर पासवान ने आज ही वीआईपी को अलविदा कह दिया था और अब वह प्रदेश आरजेडी कार्यालय पहुंचे हैं।
प्रदेश आरजेडी कार्यालय पहुंच कर उन्हें पार्टी की सदस्यता लेनी है। उनका सिंबल भी कंफर्म हो गया है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक 23 मार्च को अमर पासवान बोचहा सीट के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
फर्स्ट बिहार ने दो दिन पहले ही यह खबर बता दी थी कि अमर पासवान को आरजेडी उम्मीदवार बना सकती है। मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के इस मिले-जुले खेल का मकसद भारतीय जनता पार्टी को वहां में बैकफुट पर धकेलना है।
यह सीट कभी वीआईपी के कब्जे वाली हुआ करती थी लेकिन अमर पासवान के पिता पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी थी। वीआईपी की तरफ से इस सीट पर दावा किया जा रहा था। बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी ने यहां बेबी देवी को उम्मीदवार बना दिया।