BMP के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, जवानों का पूछा हालचाल

BMP के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, जवानों का पूछा हालचाल

PATNA: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अचानक बीएमपी 5 के स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. यहां पर कोरोना से ठीक हो चुके बीएमपी के जवानों का हाल जाना. डीजीपी ने सेंटर पर सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया है. 

महिला जवानों के बगल में रह रहे जवानों को शिफ्ट करने का निर्देश

डीजीपी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला जवानों के बगल में रह रहे पुरूष जवानों  को दूसरे जगह पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया है.  इसके बाद डीजीपी बामेती स्थित क्वॉरेंटाइन जाकर भी जवानों का हाल जाना.

पुलिसकर्मियों को कॉल कर जानते रहे हाल

इससे पहले भी डीजीपी लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे थानेदार और जवानों को खुद कॉल कर उनका हाल जान रहे थे. यही नहीं उनके क्षेत्र में किस तरह  लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. उसका भी फीडबैक लेते थे. जिससे जवानों का मनोबल भी बढ़ रहा था. लॉकडाउन के दौरान बिहार पुलिस कई ऐसे काम किए जिसकी खूब चर्चा भी हुई. जन्मदिन के दौरान केक पहुंचाने से लेकर बीमार मरीजों के लिए ब्लड डोनेेट कर सुर्खियां भी बंटोरी.