MUMBAI: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी-शिवसेना में चल रहे कैट फाइट पर RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है. इस मसले पर मोहन भागवत ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि आपस में लड़ने से दोनों पार्टियों को नुकसान होगा.
बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रहे फाइट पर मोहन भागवत ने इशारों-इशारों में कहा है कि आपस में लड़ने से दोनों को नुकसान होगा, लेकिन फिर भी लड़ना नहीं छोड़ते. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि, 'सब जानते हैं कि आपस में लड़ने से दोनों की हानि होगी, लेकिन फिर भी लड़ना नहीं छोड़ते. सब जानते है कि स्वार्थ से नुकसान होगा, लेकिन लोग स्वार्थ नहीं छोड़ते. यह तत्व सभी के साथ लागू होता है. देशों के साथ भी और व्यक्तियों के साथ भी.'
मोहन भागवत ने कहा कि, 'हर आदमी अच्छा ही बनना चाहता है, लेकिन मनुष्य का अहंकार है, वो हर वस्तु पर अपना स्वामित्व चाहता है. वो किसी को भी कुछ नहीं देना चाहता. देता भी है तो कम से कम देता है. यह चातुर्य मनुष्य के पास ही है. मनुष्य भगवान भी बन सकता है या वो राक्षस भी बन सकता है.'