1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Oct 2019 03:45:03 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI : भारत में सरकार गठन का रास्ता साफ होता नहीं दिख रहा है। बीजेपी और शिवसेना मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अब तक अपना विवाद नहीं सुलझा पाए हैं। दोनों दल अब एक दूसरे का कुनबा तोड़ने के ऑपरेशन में जुट गए हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि शिवसेना के तकरीबन 45 विधायक बीजेपी के संपर्क में है।
बीजेपी सांसद संजय काकडे ने कहा है कि शिवसेना के 45 विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं और हम लगातार उनके संपर्क में हैं। हालिया विधानसभा चुनाव में शिवसेना के कुल 56 विधायक चुनाव जीत कर आए हैं जिनमें से बीजेपी 45 का समर्थन अपने साथ होने का दावा कर रही हैं। संजय काकडे ने कहा है कि शिवसेना के विधायक लगातार सरकार बनाने के लिए बीजेपी के नेताओं को कॉल कर रहे हैं।
महाराष्ट् विधानसभा में बीजेपी को कुल 105 सीटें मिली है जबकि 56 सीटें शिवसेना के पास हैं। दोनों के विधायकों की संख्या सदन में कुल 161 है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर शिवसेना बीजेपी के बीच जिच बरकरार है हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह कह चुके हैं कि सीएम पद को लेकर कोई गतिरोध नहीं, शिवसेना 50:50 के फार्मूले पर सरकार में शामिल होना चाहती है।