GUWAHATI: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर असम की BJP सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब असम में जिनके भी दो से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी.
असम कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगने के बाद अब राज्य में 1 जनवरी 2021 से उन व्यक्तियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं.
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के जनसंपर्क विभाग से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक वैसे लोग जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं, वे 1 जनवरी 2021 के बाद वे सरकारी नौकरी के योग्य नहीं समझे जाएंगे.
खबर के मुताबिक असम विधानसभा ने जनसंख्या और महिला सशक्तिकरण नीति को सितंबर 2017 में पास किया था. इस नीति के तहत सरकारी नौकरी के लिए दो से ज्यादा बच्चे वाले लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं.