फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र में फंसा पेंच ! कांग्रेस ने मांगा डिप्टी CM पद, BJP सांसद से मिले अजित पवार

फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र में फंसा पेंच ! कांग्रेस ने मांगा डिप्टी CM पद, BJP सांसद से मिले अजित पवार

MUMBAI: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार की आज पहली परीक्षा है. विधानसभा में आज सरकार को बहुमत साबित करना है. लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले सरकार पर पेंच फंसता नजर आ रहा है. फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले कांग्रेस डिप्टी सीएम के पद के लिए अड़ गई है. कांग्रेस चाहती है कि राज्य में एनसीपी के अलावा उनकी पार्टी का भी एक डिप्टी सीएम हो.


सियासी हलचल के बीच अजित पवार ने बीजेपी सांसद से मुलाकात की है. नांदेड़ से BJP MP प्रताप चिखलीकर ने NCP नेता अजित पवार से उनके घर पर मुलाकात की है. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब उद्धव सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. हालांकि अजित पवार ने इसे सिर्फ 'शिष्टाचार मुलाकात' ही बताया है. 


वहीं प्रोटेम स्पीकर बदलने पर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्होंने कालिदास कोलम्बकर को प्रोटेम स्पीकर के पद से हटाकर दिलीप वलसे पाटील को यह जिम्मेदारी दी है. यह कानूनी तैर पर गलत है.