BJP सांसद के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये, पटना से दो शातिर गिरफ्तार

BJP सांसद के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये, पटना से दो शातिर गिरफ्तार

PATNA : BJP सांसद के खाते से एक लाख रुपये उड़ाने वाले दो शातिर पटना से गिरफ्तार किए गए। मामला बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज के बैंक अकाउंट से एक लाख रुपये  उड़ाने से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कंकड़बाग और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को पकड़ा है।


भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के खाते से एक लाख रुपए उड़ाने वाले दो शातिरों को पटना में गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस ने कंकड़बाग और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को पकड़ा। दिल्ली पुलिस कंकड़बाग से निहाल सिन्हा और गर्दनीबाग से दिनेश राय को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।


पुलिस ने बताया कि छह महीने पहले सांसद के खाते से एक लाख रुपए की निकासी कर ली गई थी। इस संबंध में संसद मार्ग थाने में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस की मानें तो दिनेश राय साइबर गिरोह का सरगना है और निहाल कंकड़बाग का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ पटना में कहीं कोई मामला दर्ज नहीं है। दिल्ली पुलिस की छानबीन में पता चला कि इस अपराध में दिनेश राय शामिल है और पैसे निहाल सिन्हा के खाते में ट्रांसफर हुए हैं।


जब दोनों का लोकेशन पटना मिला तब दिल्ली पुलिस पटना पुलिस से संपर्क की और छापेमारी की। निहाल के खाते में कई दफे पैसे आए हैं। शुरुआती जांच में यह पता चला कि पिछले छह महीने में निहाल के खाते में तीन लाख रुपए आए थे। निहाल ने पुलिस से कहा कि सर मुझसे गलती हो गयी, मुझे बचा लीजिए।कंकड़बाग थाने में पूछताछ हुई तो निहाल ने बताया कि उसने अपना अपने अकाउंट का डिटेल दिनेश को दिया था और एटीएम भी उसी के ही पास था। हर ट्रांजेक्शन पर उसे कुछ हजार रुपए दिए जाते थे।