DESK: BJP सांसद की तरफ से कार्यालय में मटन पार्टी का आयोजन किया गया था। लोग बैठकर मटन का स्वाद चख ही रहे थे कि अचानक इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। मटन को लेकर जमकर बवाल हो गया। मटन की जगह ग्रेवी देने से गुस्साएं युवक ने परोसने वाले को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया फिर क्या था मामला भड़क उठा और इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। जिसमें कुछ लोग घायल हो गये और इस दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मामला उत्तर प्रदेश का है जहां भदोही से भाजपा सांसद विनोद बिंद के मिर्जापुर स्थित कार्यालय में 14 नवम्बर की रात में मटन पार्टी रखी गई थी। जिसमें आसपास गांव के करीब 250 लोग शामिल मटन पार्टी में शामिल हुए। लोग कार्यालय के अंदर जमीन पर बैठकर मटन का स्वाद चख रहे थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था तभी अचानक हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी। बीजेपी सांसद के ड्राइवर का भाई लोगों को मटन परोस रहा था। जब एक युवक ने मटन मांगी तो उसने थाली में ग्रेवी परोस दिया।
युवक ने परोसने वाले को अपशब्द कहते हुए मटन की मांग की। तब कहा गया कि मटन नहीं है जिसके बाद युवक ने परोसने वाले को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद बवाल मच गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चलने लगे। बीजेपी दफ्तर रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया। मारपीट होता देख वहां बैठकर खा रहे लोग अपना-अपना पत्तल लेकर भागते नजर आए।
घटना मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा का है। जहां भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर मटन पार्टी का आयोजन किया गया था। मटन को लेकर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज किया गया। मारपीट की इस घटना में कुछ लोग घायल हो गये। बाद में मारपीट कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया गया। बीजेपी सांसद कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने बताया कि मटन पार्टी में 250 लोगों ने खाना खाया। शराब के नशे में पास के गांव के कुछ लोग मटन के लिए आपस में ही भिड़ गए थे।