BJP सांसद अनंत हेगड़े का बड़ा खुलासा, केंद्र सरकार के 40 हजार करोड़ बचाने के लिए 80 घंटे के CM बने देंवेद्र फडणवीस

1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Dec 2019 09:41:34 AM IST

BJP सांसद अनंत हेगड़े का बड़ा खुलासा, केंद्र सरकार के 40 हजार करोड़ बचाने के लिए 80 घंटे के CM बने देंवेद्र फडणवीस

- फ़ोटो

DELHI: बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने बड़ा खुलासा किया है. अनंत कुमार हेगड़े ने दावा किया है कि केंद्र सरकार के 40 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को 80 घंटे के लिए महाराष्ट्र का सीएम बनाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने फडणवीस को 40 हजार करोड़ का फंड बचाने के लिए मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया.


बीजेपी सांसद ने अपने बयान में कहा है कि, 'आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए. यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है.'


हेगड़े ने कहा, 'सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी. अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते. यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया.' उन्होंने कहा कि, 'बहुत पहले से बीजेपी की यह योजना थी. इसलिए यह तय किया गया कि एक नाटक होना चाहिए और इसी के तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली. शपथ लेने के 15 घंटे के अंदर फडणवीस ने सभी 40 हजार करोड़ रुपयों को उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वो आए थे. इस तरह फडणवीस ने सारा पैसा वापस केंद्र सरकार को देकर बचा लिया.'