DESK : देश में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन 80 हजार की संख्या के करीब कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.
सांसद ने गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ के बाद कोरोना जांच कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है.
जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ के संपर्क में आने के बाद रीता बहुगुणा जोशी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. लक्षण मिलने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. रीता बहुगुणा जोशी के संपर्क में रहने वाले भी अब कोरोना जांच कराएंगे.