1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Jan 2021 10:20:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. पटना में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बीजेपी ऑफिस में भी झंडोतोलन किया गया.

संजय जायसवाल ने फहराया झंडा
बीजेपी ऑफिस में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी. इस दौरान कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि गणतंत्र की जो शुरुआत हुई है वह यही के वैशाली से शुरू हुई है. गणतंत्र का मतलब होता है कि जो जनप्रतिनिधि जनता के द्वारा जो चुने जाते हैं उनके जो फैसले आते हैं उनको सम्मान करना. साथ ही साथ उन्होंने रामविलास पासवान के मरणोपरांत पद्म भूषण मिलने का अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. बाकी जो बिहार के लोग को पद्मश्री अवार्ड मिला है उसके लिए भी सभी को बधाई दी है. मृदुला सिन्हा को मरणोपरांत पद्मश्री अवार्ड मिलने पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.