टिकट कटने पर BJP ऑफिस के बाहर हंगामा, विधायक के समर्थकों ने की नारेबाजी

टिकट कटने पर BJP ऑफिस के बाहर हंगामा, विधायक के समर्थकों ने की नारेबाजी

PATNA: बिहार विधानससभा चुनाव में कई पार्टी के सिटिंग विधायक का टिकट गया है, लेकिन टिकट कटने वाले नेता अगली बार का इंतजार नहीं कर रहे हैं. आज बीजेपी विधायक के समर्थकों ने बीजेपी मुख्यालय पर हंगामा किया. 

बिक्रम से कटा अनिल कुमार का टिकट

बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. लेकिन बिक्रम से सिटिंग विधायक अनिल कुमार को लग गया है कि उनका पत्ता इसबार साफ हो गया. जिसके बाद अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ऑफिस पहुंचकर समर्थकों से हंगामा कराया. उनके समर्थकों ने पीएम मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए. 



निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

टिकट कटने से नाराज अनिल कुमार गुस्से में है. वह अब निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे. बताया जा रहा है कि बिक्रम से इसबार बीजेपी अतुल कुमार को उम्मीदवार बनाएगी. विधायक अनिल कुमार का कहना है कि पार्टी ने मेरे काम को नकारा है. लेकिन अतुल की जमानत जब्त होगी. बता दें कि टिकट को लेकर रोज राबड़ी आवास के बाहर भी आरजेडी समर्थकों का हंगामा कर रहे हैं.