BJP नेताओं पर बमक गये श्याम रजक, सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव को जमकर कोसा, कहा-BJP के मंत्रियों को सिर्फ अपना दिखता है

PATNA: पटना में आए ‘जल प्रलय’ से एक ओर लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, वहीं सत्ता में बैठे नेता इस गंभीर मसले पर अनलिमिटेड पॉलिटिक्स करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद अब इस पॉलिटिक्स में उद्योग मंत्री और जेडीयू नेता श्याम रजक भी उतर गये हैं.


श्याम रजक ने अपने ही सरकार के बीजेपी कोटे के मंत्रियों को जमकर कोसा है. सरकार के नंबर दो डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी को सिर्फ राजेंद्र नगर नजर आता है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को बयान देने के अलावा कोई काम नहीं है.


वहीं श्याम रजक ने पथ निर्णाण मंत्री नंदकिशोर यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उन्हें सिर्फ पटना सिटी की चिंता है. श्याम रजक ने कहा कि नंदकिशोर यादव को पुनपुन और बाकी के इलाकों से कोई मतलब नहीं है.