PATNA: एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर पर मुहर लगी है. बीजेपी के सीनियर नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह एलजेपी में शामिल हो गए हैं. दिनारा से टिकट नहीं मिलने से नाराज राजेंद्र सिंह ने एलजेपी में शामिल हो गए हैं. एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सदस्यता दिलाई है. सदस्यता के साथ-साथ चिराग ने दिनारा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल तक दे दिया हैं.
राजेंद्र सिंह लगातार एलजीपी नेताओं के संपर्क में थे और वह एलजीपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने का मन बना चुके थे. राजेंद्र सिंह से फर्स्ट बिहार में इस मसले पर सुबह में ही आज बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि किसी भी हाल में वह दिनारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. एनडीए गठबंधन में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई है और यहां से जेडीयू ने मंत्री जय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया हैं.
पिछली बार 2700 वोटों से गए थे हार
पिछली बार राजेंद्र सिंह बीजेपी के टिकट पर दिनारा सीट पर खड़े हुए थे. जिसके बाद यह सीट हॉट सीट बन गई थी. राजेंद्र सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार जय कुमार सिंह को जोरदार टक्कर दी थी, लेकिन वह करीब 2700 वोटों से चुनाव हार गए थे. इस विधानसभा चुनाव में यह सीट जेडीयू खाते में ऐसे में राजेंद्र सिंह ने एलजेपी से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
आरएसएस से जुड़े रहे हैं राजेंद्र सिंह
राजेंद्र सिंह सासाराम के कोचस के गौरा गांव के रहने वाले हैं. वह 1983 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए. वो अखिल भारतीय परिषद से 1989 में और रामजन्म भूमि मआंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हुए. 2004 में बीजेपी से जुड़े और बनारस में संगठन मंत्री का दायित्व संभाला. 2013 से झारखंड के प्रदेश संगठन महामंत्री हैं. बिहार में भी वर्तमान में वह फिलहाल बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.