BJP नेता व पूर्व सीएम का अजीबोगरीब बयान, "कोरोना एक जीवित जीव है उसे भी जीने का अधिकार है'

BJP नेता व पूर्व सीएम का अजीबोगरीब बयान, "कोरोना एक जीवित जीव है उसे भी जीने का अधिकार है'

DESK: पूरा देश इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर से परेशान हैं। इस वैश्विक महामारी से कई लोगों की अब तक जाने भी जा चुकी है। वही कई अब भी बीमार चल रहे हैं। ऐसे वक्त में उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि "कोरोना वायरस एक जीवित जीव है उसे भी जीने का अधिकार है" सोशल मीडिया पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह बयान खूब वायरल हो रहा है और लोग भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि "दार्शनिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो कोरोना वायरस भी एक जीवित जीव है बाकी लोगों की तरह इसे भी जीने का अधिकार है लेकिन हम खुद को सबसे बुद्धिमान समझते है और इसे खत्म करने के लिए तैयार हैं इसलिए यह खुद को लगातार बदल रहा है"



उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि "मनुष्य को सुरक्षित रहने के लिए वायरस से आगे निकलने की जरूरत है" BJP नेता व पूर्व सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि "पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुसार जब कोरोना एक प्राणी है तो फिर उसका आधार कार्ड और राशन कार्ड भी होगा"