DESK : बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने बिहार सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द नशीली पदार्थों के तस्करों को पकड़ कर इस पूरे रैकेट का भांडाफोड़ करे. ताकि उनपर कानून का शिकंजा कसा जा रहे.
आरके सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के सरकारी सूत्रों के द्वारा ही खबर सामने आयी है कि बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले जितने अनुमानित नशीले पदार्थ हैं, उसमें से मात्र 30 प्रतिशत ही पकड़े जा रहे हैं और 70 प्रतिशत बिहार में कहां खप जा रहे हैं इसका सुराग तक नहीं मिल पा रहा है.
सरकारी सूत्र का यह आकंडा वास्तव में अत्यंत ही चिंता का विषय है. क्योंकि, नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालों का, अपराधियों के गिरोह से, अवैध हथियारों के निर्माताओं और विक्रेताओं से, तस्करों के गिरोह से और आतंकवादियों के गिरोहों से गहरी मिलीभगत होती हैं.
उन्होंने कहा कि इनका एक समूह बन जाता है और ये एक-दूसरे की मदद करते रहते हैं. ये सभी मिल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. इसलिए इस पर तत्काल नियंत्रण होना चाहिए. मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि वे कुछ न कुछ ऐसा करें जिससे कि यह तस्कर तत्काल नियंत्रण में आये और ऐसे सारे गिरोहों को पकड़कर उनपर कानून का शिकंजा कसा जा सके. इससे क्राइम रेट पर भी कंट्रोल होगा.