पटना में BJP नेता की बेटी की हत्या, सकते में पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Nov 2019 07:46:03 AM IST

पटना में BJP नेता की बेटी की हत्या, सकते में पुलिस

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में बीजेपी नेता की बेटी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. धनबाद की बीजेपी नेता सावित्री देवी की बेटी की मोकामा में हत्या कर दी गई है. मर्डर की इस वारदात से पुलिस हरकत में आ गई है. महिला के पति पर मर्डर करने का आरोप लगा है.


परिजनों के मुताबिक विवाहिता के पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था. पति ने चोरी-छिपे उस महिला से दूसरी शादी भी कर ली थी. जिसका विरोध करने पर पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक का पति अरविंद कुमार पासवान मोर पश्चिम पंचायत का रहने वाला है और वह बिजली विभाग में कार्यरत है. 


मृतक की मां सावित्री देवी झारखंड के धनबाद नगर परिषद के वार्ड 9 की पार्षद हैं साथ ही बीजेपी महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष भी हैं. ख़बरों के मुताबिक बीजेपी नेता की बेटी सुभद्रा की शादी साल 2014 में पटना के मोकामा के रहने वाले अरविंद से हुई थी. दोनों को ढाई साल की एक बेटी भी है. एक साल तक दोनों के बीच अच्छे रिश्ते थे. जेकिन सुभद्रा को जब अपने पति की दूसरी शादी की ख़बर मिली तो उसने इसका विरोध किया. जिसके बाद पति ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई ने दूसरी पत्नी माला देवी समेत अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.