DESK: भारत और पाकिस्तान के सियासी रिश्ते भले ही ठीक न हों लेकिन दोनों देश के लोगों के रिश्ते अब भी काफी मजबूत हैं। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक बीजेपी नेता के बेटे की शादी लाहौर की रहने वाली पाकिस्तानी लड़की के साथ तय हुई थी लेकिन वीजा नहीं मिला तो दोनों का ऑनलाइन निकाह करा दिया गया।
दरअसल, पूरा मामला जौनपुर के मखदूमशाह अढहन इलाके का है, जहां बीजेपी सभासद सहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मो.अब्बास की शादी करीब एक साल पहले अपने पाकिस्तान के रिश्तेदार अंदलीप जहारा से फिक्स कर दी थी। शादी करने के लिए पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन दिया था। शादी की तारीख भी आ गई लेकिन वीजा नहीं मिल सका। इसी बीच लड़की की मां की तबीयत बिगड़ गई और उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।
जिसके बाद बीजेपी नेता ने लाहौर फोन लगाया और ऑनलाइन शादी करने का फैसला ले लिया। आखिरकार शुक्रवार को तहसीन बारात लेकर कल्ली मरहूम इमामबाड़ा में बारात लेकर पहुंचे, जहां दोनों देशों के मौलवियों ने ऑनलाइन निकाह करा दिया। निकाह के बाद दूल्हे मो. अब्बास ने दुल्हन को लाहौर से भारत लाने के लिए वीजा अप्लाई कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वीजा मिल जाएगा और पाकिस्तान की लड़की दुल्हन बनकर भारत पहुंच जाएगी।