BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली Y + की सुरक्षा, दिल्ली में भड़काऊ बयान देने के बाद मिला इनाम

BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली Y + की सुरक्षा, दिल्ली में भड़काऊ बयान देने के बाद मिला इनाम

DESK: दिल्ली विधानसभा चुनाव और सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ बयान देने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कपिल को अब Y + की सुरक्षा दी गई है. कपिल भड़काऊ बयानों से फेमस हुए हैं. दिल्ली हिंसा के दौरान इन पर कई आरोप भी लगे हैं.

धमकी मिलने के बाद फैसला

बताया जा रहा है कि पहले से कपिल को 24 घंटे दिल्ली पुलिस का एक सिपाही बतौर निजी सुरक्षा अधिकारी के तौर पर मिला है. जिसके बाद उनको मिल रही धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

 रिस्क नहीं लेना चाहती है दिल्ली पुलिस

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली है कि कपिल की जान  को खतरा हो सकता है. ऐसे में कोई दिल्ली पुलिस के उपर हमले का आरोप लगे इससे वह बचना चाहती है. जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि यह सुरक्षा का तीसरा स्तर होता है. कम खतरे वाले लोगों को यह सुरक्षा दी जाती है. इसमें कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. जिसमें दो कमांडो तैनात होते हैं.