PATNA : बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बोचहां विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
बीजेपी ने यह सीट वीआईपी के लिए नहीं छोड़ी है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि बीजेपी और मुकेश सहनी को ज्यादा भाव देने के मूड में नहीं है। बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने इस बात की जानकारी दी है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बेबी कुमारी होंगी।
बोचहां उपचुनाव में BJP की उम्मीदवारी पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM)ने सवाल उठाया है। हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि परंपराओं की अनदेखी कर बीजेपी ने बोचहां से अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि बोचहां सीट VIP की थी और उसी की उम्मीदवारी भी होनी चाहिए थी।
वहीं BJP की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले लोक सभा एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप-चुनाव के लिए अपने उम्मीदारों की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में होने वाले लोक सभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने श्रीमति अग्निमित्र पॉल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
तो वही पश्चिम बंगाल के बल्लीगुन्ने विधानसभा उप-चुनाव में श्रीमति केया घोष को उम्मीवार बनाया है। बिहार में बोचहां विधानसभा सीट में श्रीमति बेबी कुमार और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से सत्यजित (नाना) शिवाजीराम कदम बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गये हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।