PATNA : विधान परिषद उपचुनाव को लेकर एनडीए में शुरू हुआ बखेड़ा अभी खत्म नहीं हुआ है. मुकेश सहनी ने विधान परिषद उप चुनाव वाली सीट पर एमएलसी बनने से इनकार कर दिया है, लेकिन बीजेपी में भी वीआईपी अध्यक्ष को दो टूक मैसेज दे दिया है कि उन्हें फिलहाल इसी सीट पर परिषद जाना होगा.
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी के रुख को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इस मामले पर दो टूक शब्दों में अपना मैसेज दे दिया है. बीजेपी का स्पष्ट कहना है कि मुकेश सहनी फिलहाल उपचुनाव वाली सीट से ही विधान परिषद जाएंगे. राज्यपाल कोटे से मनोनयन वाली सीट पर मुकेश सहनी की नजर है. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी ने इस मामले पर सहनी को झटका दे दिया है.
हालांकि बीजेपी ने इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने अपनी पार्टी का स्टैंड मुकेश सहनी को बता दिया है. अब मुकेश सहनी को तय करना है कि वह विधान परिषद उप चुनाव में उम्मीदवार बनेंगे या फिर राज्यपाल कोटे से मनोनयन के लिए इंतजार करेंगे. बीजेपी की तरफ से स्पष्ट संदेश मिलने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि मुकेश साहनी अपने रुख में बदलाव करते हुए विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बन जाएंगे. आज सुबह ही उनकी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने यह बयान जारी करते हुए कहा था कि मुकेश सैनी पूर्णकालिक सीट पर ही विधान परिषद जाएंगे ना कि उपचुनाव वाली सीट पर.