PATNA : बिहार में बीजेपी अब नीतीश कुमार का सियासी एजेंडा हथियाने की राह पर है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नीतियों को लेकर आगे बढ़ने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 'बापू एजेंडा' अब बीजेपी ने लपक लिया है।
बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एलान कर दिया है कि उनकी पार्टी पूरे बिहार में 'गांधी संकल्प यात्रा' का आयोजन करेगी। संजय जायसवाल ने आज बेतिया के हजारीमल धर्मशाला से इस यात्रा की शुरुआत भी कर दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि यह यात्रा बिहार के हर जिले में पहुंचेगी और पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू की तरफ से किए गए चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष का आयोजन बड़े पैमाने पर किया था। साल 2017 में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का आयोजन नीतीश सरकार ने किया था लेकिन अब बिहार बीजेपी में बापू की 150वीं जयंती के मौके पर जेडीयू से यह एजेंडा छीन लिया है। अब बीजेपी के नेता बिहार में घूम-घूम कर महात्मा गांधी के नाम पर अपने संगठन को मजबूत करेंगे।