1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Nov 2019 06:44:28 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : अयोध्या फैसले से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर दिल्ली से आ रही है जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने बड़े नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावे बीजेपी के अन्य बड़े नेता इस बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक तकरीबन 10:30 बजे होगी।
बीजेपी के शीर्ष नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे देश में शांति का माहौल बनाए रखा जाए। केंद्रीय नेतृत्व ने योगी को पहले ही उत्तर प्रदेश में माहौल सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए अपनी तरफ से गाइडलाइन दे रखा है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने हाई अलर्ट को सख्ती से लागू किया है रात भर यूपी के प्रमुख शहरों में है पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज सड़क पर दिखे हैं। यूपी के सभी स्कूल कॉलेज सोमवार तक बंद कर दिए गए हैं।
बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर देश के हालात पर चर्चा करेगा। माना जा रहा है कि इस बैठक से ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी के बड़े नेता नजर बनाए रखेंगे।