PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में बागियों से परेशान बीजेपी ने शनिवार को 8 और नेताओं को पार्टी से निकाल दिया. इनमें दो विधायक समेत 5 पूर्व सांसद और विधायक शामिल हैं. मजेदार बात ये है कि जिसने पहले ही पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था, बीजेपी ने उसे भी निष्कासित कर दिया है.
इन 8 नेताओं पर हुई कार्रवाई
बीजेपी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक पार्टी ने दो मौजूदा विधायकों को निष्कासित कर दिया है. बगहा से विधायक राघव शरण पांडेय और रक्सौल के विधायक अजय कुमार सिंह को दल से 6 साल के लिए निकाल दिया गया है. दोनों का टिकट पार्टी ने काट दिया था. आज उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इसके अलावा सुगौली से पूर्व विधायक विजय कुमार गुप्ता, कसबा से पूर्व विधायक प्रदीप दास, बरारी के पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, सुपौल के पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना और क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राकेश ओझा को पार्टी से निकाल दिया गया है. बीजेपी ने कहा है कि निष्कासित नेता एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव में खड़े हैं या चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनके काम को दल के विरुद्ध माना गया है.
जिसने पहले ही इस्तीफा दिया उसके खिलाफ भी कार्रवाई
मजेदार बात ये है कि जिसने पहले ही पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था और इसकी बकायदा सूचना बीजेपी को दे दी थी उन्हें भी पार्टी से निष्कासित किया गया है. सोनवर्षा के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने एक पखवाड़े पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर बीजेपी को जमकर कोसा था. किशोर कुमार मुन्ना ने कहा था कि बीजेपी ने समर्पित कार्यकर्ताओं के जमीर को गिरवी रख दिया. किशोर कुमार मुन्ना ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था. लेकिन बीजेपी ने अब उन्हें पार्टी से निकालने की रस्म अदायगी की.