DELHI: नीति आयोग की बैठक के बाद अब दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में बीजेपी के तमाम मुख्यमंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं, जहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में उम्मीद से कम सीटें मिलने के बाद बीजेपी में बैठकों का दौर चल रहा है। कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में उन चुनावों में पार्टी कैसे पहले से बेहतर करे इसपर रणनीति तैयार करना है। इसको लेकर आज मुख्यमंत्री परिषद की बैठक बीजेपी की तरफ से बुलाई गई है।
आज से शुरू होकर 28 जुलाई तक यह बैठक चलेगी, जिसमें तमाम राजनीतिक पहलूओं पर चर्चा होगी। दो दिवसीय बैठक में पीएम मोदी और जेपी नड्डा और अमित शाह से लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक में बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं।
बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के सियासी ड्रामे के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं। उनसे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।